Jammu-Kashmir मुठभेड़ को लेकर नया Update, मारा गया आतंकी इस बड़े Terrorist Attack में था शामिल

Tuesday, Dec 03, 2024-05:51 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब) : जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों व आतंकवादियों में मुठभेड़ लगातार जारी है। इस मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। मुठभेड़ दौरान मारे गए आतंकी को लेकर पुलिस ने नई जानकारी सांझा की है। पुलिस ने आज बताया कि, दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में चल रही मुठभेड़ में मारा गया आतंकी गांदरबल के गगनगीर में हुए आतंकी हमले में शामिल था, जिसमें 7 नागरिक मारे गए थे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Jammu-Kashmir में इस बार दिखेगा ला नीना का असर, हाड़ कंपाने वाली पड़ेगी ठंड

श्रीनगर के दाचीगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान स्थानीय लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जुनैद रमजान भट के रूप में हुई है, जो कैमोह कुलगाम का रहने वाला है। वह गगनगीर सोनमर्ग आतंकवादी हमले में शामिल होने के लिए वांछित था, जिसमें एक डॉक्टर सहित 7 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। मुठभेड़ स्थल से एक M4 अमेरिकी निर्मित कार्बाइन बरामद की गई।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Jammu-Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ Encounter में एक आतंकी ढेर, अभियान जारी

कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (X) पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ''जुनैद अहमद भट नामक आतंकी मुठभेड़ में मारा गया है।'' पुलिस ने बताया कि भट लश्कर-ए-तैयबा संगठन का ए श्रेणी का आतंकी था और गांदरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या और अन्य आतंकी हमलों में शामिल था। इस साल 20 अक्टूबर को गगनगीर इलाके में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले में एक डॉक्टर और 6 निर्माण मजदूरों की मौत हो गई थी।

PunjabKesari

पुलिस ने कहा, "चल रहे ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया है और उसकी पहचान जुनैद अहमद भट (एलईटी, श्रेणी ए) के रूप में हुई है। उक्त आतंकवादी गगनगीर, गंदेरबल में नागरिकों की हत्या और कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था।" पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन जारी है और इसे राष्ट्रीय राइफल्स और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News