Jammu और Mata Vaishno Devi पहुंचना हुआ आसान, शुरू हुई नई Flight

Monday, Mar 24, 2025-02:13 PM (IST)

जम्मू डेस्क : दिल्ली-एनसीआर से जम्मू आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से जम्मू तक आने-जाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः Kathua Encounter : अब आतंकियों की तलाश में जुटी नई Force, सुरक्षाबलों को मिली नई ताकत

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से उड़ कर पहली फ्लाइट कल रविवार जम्मू पहुंची। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने सुबह 9:30 बजे हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरी और दोपहर 11:05 पर जम्मू एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद फ्लाइट ने दोपहर 1:00 बजे जम्मू एयरपोर्ट से उड़ान भरी और दिल्ली-NCR के हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पर 2:30 बजे लैंड किया।

यह भी पढ़ेंः Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं को नहीं आएगी कोई दिक्कत, Board ने लिया यह फैसला

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से आई फ्लाइट में 165 यात्रियों ने जम्मू तक का सफर किया जबकि वापसी समय 88 यात्रियों ने फ्लाइट पकड़ी। इस दौरान अब यात्रियों को जम्मू आने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट तक नहीं जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः Jammu को दहलाने की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों के हाथ लगा AK 47, IED सहित भारी गोला-बारूद

वहीं अब नवरात्रि शुरू होने वाली है। ऐसे में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को दिल्ली-NCR से आने-जाने में कम परेशानी होगी। साथ ही कम समय में वे जम्मू कटड़ा पहुंचकर माता रानी के दर्शन कर सकेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News