J&K : जिले में डेंगू का प्रकोप जारी, अब इतने नए मरीज आए पॉजिटिव
Tuesday, Sep 30, 2025-11:08 AM (IST)

कठुआ (राकेश) : जिला में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। इस वर्ष अब तक कुल 283 लोगों को डेंगू डंक मार चुका है और अभी ये क्रम रुक नहीं रहा है। सोमवार को भी जिला में अलग-अलग स्थानों पर डेंगू ने 8 और लोगों को डंक मारा जिनमें एक मरोली, 6 कठुआ शहर से J&K : जिले में डेंगू का प्रकोप जारी, अब इतने नए मरीज आए पॉजिटिवऔर एक हटली मोड़ से नया मामला सामने आया है।
अब तक कुल 283 पाजिटिव केसों में से 191 स्वस्थ हो चुके हैं और 78 अभी तक कुल सक्रिय पाजिटिव हैं। जिनमें से 5 का जी.एम.सी. अस्पताल में इलाज चल रहा है अन्य सक्रिय पाजिटिवों का स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में घरों में ही इलाज चल रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी अब तक सबसे ज्यादा 159 मामले कठुआ शहर से आए हैं। हालांकि इसके अलावा आसपास सटे नगरी बरनोटी आदि क्षेत्र से कुल 100 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग इसके अलावा रैपिड टैस्ट भी कर रहा है। जो अभी तक कुल 49 किए जा चुके हैं, जिसमें 22 स्वस्थ हो चुके हैं और 25 सक्रिय हैं।
सोमवार को कुल 2 रैपिड टैस्ट किए गए। जिसे स्वास्थ्य विभाग पूरी जांच के बाद ही पुष्टि करता है। उधर जिला स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए दवाइयों का छिड़काव करने के अलावा नगर परिषद के अधिकार वाले क्षेत्र में फागिंग करा रहा है। इसके अलावा जहां -जहां से डेंगू के पाजिटिव मामले आ रहे हैं,वहां पर फागिंग के अलावा मैलाथियान का भी छिड़काव करा रहा है,लेकिन प्रकोप फिर भी बढ़ रहा है। जिला के सी.एम.ओ. डॉ. विजय रैना ने बताया कि डेंगू का प्रकोप अभी थमा नहीं है।अगर कोई डेंगू पाजिटिव होता है तो उसका इलाज जिला में संभव है,इसके टैस्ट भी उपलब्ध हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here