12वीं की Physical Education विषय के पेपर की नई तारीख हुई तय, जानें कब है एग्जाम
Wednesday, Mar 27, 2024-04:19 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर : जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की शारीरिक शिक्षा परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की है। बोर्ड के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि फिजीकल एजुकेशन विषय की परीक्षा की नई तारीख 30 मार्च है। परीक्षा का शैड्यूल और स्थान (सैंटर) नहीं बदलेगा।
ये भी पढ़ेंः- अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियों ने पकड़ा जोर, इस तारीख से हो सकती है registration शुरू
उल्लेखनीय है कि जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से करवाई जा रही 12वीं की परीक्षा में 20 मार्च को आयोजित फिजीकल एजुकेशन विषय की परीक्षा देने आए छात्रों को 11वीं का पेपर थमा दिया गया था। जब छात्रों ने इस बात को उजागर किया तो आनन-फानन में बोर्ड ने पेपर को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने जल्द ही नई तिथि जारी करने की बात कही थी। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने गलत प्रश्न पत्र दिए जाने को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए थे। अब जबकि बोर्ड ने 30 मार्च को फिजीकल एजुकेशन पेपर की तारीख निर्धारित कर दी है और परीक्षा केंद्रों को यथा स्थिति में रखने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ेंः- Gurez-Bandipora सड़क पर बर्फ हटाने का काम हुआ पूरा, इस दिन से होगा यातायात शुरु