गठबंधन: BJP के साथ गठबंधन को लेकर National Conference का बड़ा बयान
Saturday, Oct 05, 2024-04:33 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : नेशनल कॉन्फ्रेंस ( एनसी ) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन कभी नहीं करेगी। डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जो भी पार्टी भाजपा के साथ जाएगी, वह जम्मू-कश्मीर में 'लुप्त हो जाएगी'। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Kashmir में शिया मुसलमानों का प्रदर्शन, की इजराइल की कड़ी निंदा
ये भी पढ़ेंः 13 वर्षीय छात्र ने जिला का नाम किया रोशन, 'महात्मा गांधी' का पोस्टर बना जीता पुरस्कार
उन्होंने कहा कि एनसी के पक्ष में वोट भाजपा के खिलाफ हैं। उन्होंने आज एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम कुछ भी उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन परिणाम घोषित होने दें और यह साफ हो जाएगा कि चुनाव में किसने क्या किया है।" एनसी प्रमुख ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस विजयी होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की मार झेल चुके लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू में दशहरा की तैयारियां जोरों पर, रावण के पुतलों पर किए जा रहे चमकीले व भड़कीले रंग
ये भी पढे़ंः Lt Gen Shrivastava ने संभाली चिनार कोर की कमान, आम लोगों से की ये अपील
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here