Poonch में  बेघर हुए 60 से ज्यादा परिवार, बच्चों के सवालों के आगे बेबस हैं माता-पिता

Wednesday, Sep 10, 2025-05:28 PM (IST)

पुंछ   ( धनुज शर्मा )  :   जिले के उपमंडल मेंढर के कालाबन क्षेत्र में जमीन धंसने के कारण रिहायशी इलाकों कब्रिस्तान तथा मजजिद मदरसों के भवनों को पहुंचने वाले नुकसान का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार शाम तक क्षेत्र में प्रभावित घरों को खाली करवाने की संख्या 60 से अधिक पहुंच गई। सुबह से ही भारी मात्रा में SDRF एवं पुलिस का दस्ता लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा और पुलिस के अधिकारी अपने कंधों पर लोगों का सामान ढोकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाते नजर आए। 

घर छोड़ विस्थापन की पीड़ा झेलने वाले लोगों के चेहरों पर दर्द एवं शिकन साफ दिखाई दे रही थी। लोगों का कहना था कि उन्होंने तिनका-तिनका जोड़कर घर बनाए थे परंतु उनके घर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए, उनके पास अपनी पीड़ा दर्शाने के लिए अल्फाज नहीं हैं उनके बच्चे पूछते हैं कि हम घर क्यों छोड़ रहे हैं, लेकिन हमारे पास कोई जवाब नहीं है। प्रशासन एवं पुलिस कंधे के साथ कंधा मिलाकर खड़ी है परंतु हमारे जख्म ओर बड़ रहे हैं हमें घर छोड़ राहत शिविरों में आश्रय लेना पड़ रहा है हम खुदा से दुआ करते हैं कि अगर हमसे कोई गलती हुई है उसे माफ कर हमारे इलाके की खुशहाली फिर से लौटाई जाए।  गौरतलब है कि कालाबन क्षेत्र में जमीन धंसने के कारण घर मलबे में तबदील हो रहे हैं और पूरा क्षेत्र दहशत के साए में जी रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News