मेला खीर भवानी में 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेका: LG Manoj Sinha

Friday, Jun 14, 2024-05:47 PM (IST)

गंदेरबल ( मीर आफताब ) : जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गांदरबल के तुलमुल्ला में मेला खीर भवानी में माथा टेका, जबकि जिले में 1000 श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए यात्री निवास का निर्माण अगले आठ महीनों में पूरा हो जाएगा।

गांदरबल के तुलमुल्ला में माता खीर भवानी मंदिर में माथा टेकने के बाद एलजी मनोज सिन्हा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इस बार 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर का दौरा किया। उन्होंने कहा, "भक्तों को जम्मू से 200 से अधिक बसों में लाया गया।"  एलजी ने कहा कि प्रशासन, राहत ट्रस्ट और स्थानीय लोगों ने मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सर्वोत्तम संभव सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। उन्होंने कहा, "पिछले साल जब मैं यहां आया था, तो तीर्थयात्रियों ने यात्री निवास के लिए अनुरोध किया था। मैंने संबंधित अधिकारियों से बात की और अगले आठ महीनों में 1000 तीर्थयात्रियों को समायोजित करने वाला यात्री निवास बनकर तैयार हो जाएगा।" इस बीच, मुख्य सचिव अटल डुल्लो ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता खीर भवानी का आशीर्वाद लिया।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News