Jammu : 10 दिनों से लापता युवक नहीं लौटा घर, मां का रो-रो हुआ बुरा हाल
Saturday, Jan 04, 2025-02:55 PM (IST)
जम्मू(रोहित मिश्रा): जम्मू में एक युवक को गुमशुदा हुए 10 दिन बीत चुके हैं। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। वहीं घर में परिजनों का चिंता से बुरा हाल हुआ जा रहा है। वहीं पुलिस की उसकी तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ेंः युवाओं के लिए Good News, इस सरकारी नौकरी के लिए जल्द करें Apply
जानकारी के अनुसार प्रीतम सिंह निवासी परगवाल उम्र करीब 35 से 38 साल पिछले 10 दिनों से लापता है। मिली जानकारी के अनुसार वह गांववासियों के साथ बस में बैठकर जम्मू के संजना गांव में मेला देखने के लिए गया था लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सूचना न मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। परिजनों की शिकायत पर प्रीतम सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं प्रीतम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कह रही हैं कि ना जाने उनका बेटा कब घर वापस आएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here