Srinagar के लाल चौक पर नाबालिक ब्लॉगर का कारनामा, Video में कह दिया कुछ ऐसा कि मांगनी पड़ी माफी
Monday, Nov 04, 2024-07:47 PM (IST)
श्रीनगर: दीपावली के अवसर पर श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक में भगवान राम की प्रतिमाओं को लेकर एक रथ संस्था की ओर से लाया गया था, जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और दीपावली का पर्व मनाया। एक नाबालिक ब्लॉगर ने इस रथ को देखकर ब्लॉग बनाया, जिसमें उसने कहा कि वह यहां पर आकर बड़ा दुखी हुआ जब उसने देखा कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी यहां आकर नाच गा रहे हैं और कश्मीरी पंडित समुदाय के साथ शामिल हैं। जब उसके ब्लॉग को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई तो उसने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है।
दीपावली के पर्व पर पूरे देश की तरह ऐतिहासिक लाल चौक में भी दीये जलाकर रोशनी की गई थी। इस अवसर पर एक संस्था की ओर से राम परिवार को लेकर एक रथ लाया गया था, जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और वहां पर माथा टेका। इस दौरान भजनों पर कुछ श्रद्धालु नाच-गा रहे थे। एक नाबालिक युवक ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि वह घर में बोर हो रहा था और यहां आया कि मूड ठीक हो जाए, लेकिन जब उसने देखा कि यहां पर एक रथ खड़ा है और कश्मीरी पंडित एवं मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग भी यहां पर नाच-गा रहे हैं तो उसे बहुत दुख हुआ कि ऐसी चीजों से कश्मीर पीछे जा रहा है। उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ेंः Students की मौजें : नवंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे School-College
जब यह वीडियो वायरल हुआ तो कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिस पर अब इस नाबालिक युवक ने सोशल मीडिया पर फिर पोस्ट सांझा की, जिसमें उसने कहा कि उसे यह वीडियो बनाने के लिए कहा गया था और इससे अगर कश्मीरी पंडित समुदाय एवं हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह इसके लिए वह माफी चाहता है। उसने कहा कि उसे नहीं पता था कि उसकी वीडियो से किसी की भावनाएं आहत होंगी। इसलिए वह उन लोगों से माफी मांगता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। उसने कहा कि यह वीडियो उसने दिवाली से पहले की बनाई है और अगर हिन्दू भाइयों और कश्मीरी पंडित समुदाय की भावनाओं आहत हुई हैं तो वो दिल से माफी मांगता है। वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला गया। कश्मीर खासकर श्रीनगर में हालात ठीक रहें, उसे ध्यान में रखते हुए यह माफी की गुजारिश की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here