Mata Vaishno Devi: भारत-पाक तनाव के बाद दरबार की नई तस्वीर... खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना

Sunday, May 18, 2025-02:20 PM (IST)

कटड़ा (अमित) : पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते वैष्णो देवी यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं में काफी कमी आई थी। अब माता वैष्णो दवी के दरबार की एक नई तस्वीर सामने आई है। आपको बताते चलें कि भारत-पाक के तनाव के कारण माता वैष्णो देवी में भक्तों की काफी कमी देखने को मिल रही थी। लेकिन शनिवार को यहां की एक नई तस्वीर सामने आई, यहां अचानक से भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली जिसे देख कर ऐसा लगा कि अब यहां किसी प्रकार का कोई डर नहीं है। कुछ दिनों से हालात सामान्य होने के बाद से यात्रा में भी बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। इसी का नतीजा है कि शनिवार को मां वैष्णो देवी के दरबार में 12900 श्रद्धालुओं ने नमन के लिए यात्रा पंजीकरण कक्ष से आर.एफ.आई.डी. लेकर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान किया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मां वैष्णो देवी के दरबार में और रौनक बढ़ेगी, और श्रद्धालुओं का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जाएगा।

ये भी पढ़ेंः  क्या आज खत्म हो जाएगा Ceasefire ! सेना ने दिया Update

बताते चलें कि मां वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के हर संभव प्रयास कर रहा है। सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू कश्मीर पुलिस व सी.आर.पी.एफ. के जवानों की तैनाती समूचे यात्रा मार्ग पर की गई है। वहीं श्राइन बोर्ड की आधिकारिक टीम में सी.सी.टी.वी. के माध्यम से समुचित यात्रा मार्ग पर नजर रखे हुए।

वैष्णो देवी भवन की बात करें तो वैष्णो देवी भवन पर भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की टीम दिन-रात कार्य कर रही है। यात्रा मार्ग पर बने भोजनालय सहित कियोस पर खाने पीने की हर सुविधा उचित दामों पर उपलब्ध है। श्रद्धालु इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए कतारों में खड़े होकर मां वैष्णो देवी की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन करते हुए मां भगवती का गुणगान कर रहे हैं।

मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आए श्रद्धालु हिमानी, प्रिया और रजनी ने कहा कि जब वह दर्शनों के लिए घर से निकल रहे थे तो उनके मन में कुछ डर था पर जहां पहुंचकर यात्रा के दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने देशभर के श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए कहा कि वह बिना किसी संकोच के मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News