J&K : इस इलाके में लगी भीषण आग, बेघर हुए लोग

Sunday, May 18, 2025-07:38 PM (IST)

बांदीपोरा (मीर आफताब) : उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में रविवार को एक भीषण आग लग गई, जिसमें एक बेकरी यूनिट और दो रिहायशी मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस घटना से प्रभावित परिवार गहरे सदमे और दुख में हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग हाजिन कस्बे के परे मोहल्ला इलाके में लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक धुएं के बड़े-बड़े गुबार उठने लगे और देखते ही देखते आग ने बेकरी और उसके पास बने घरों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

PunjabKesari

फायर एंड इमरजेंसी सर्विस, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और कोई घायल भी नहीं हुआ, लेकिन कई परिवार बेघर हो गए हैं और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। बेकरी यूनिट में रखे स्टॉक और मशीनें भी जल गई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद और मुआवज़ा देने का आश्वासन दिया। आग लगने की असली वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में फायर सेफ्टी व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News