J&K: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नशा तस्कर गिरफ्तार
Friday, Mar 21, 2025-07:56 PM (IST)

राजौरी : राजौरी पुलिस ने आई.टी.आई. सुंदरबनी में चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस स्टेशन सुंदरबनी की टीम ने जम्मू से राजौरी जा रहे एक निजी वाहन को रोककर तलाशी ली। जिसमें चरस सहित 2 आरोपियों को पकड़ा गया है।
तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन सवार दोनों व्यक्तियों के पास से लगभग 3.6 किलो चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लियाकत हुसैन (पुत्र गुलाम हुसैन, निवासी कोटधरा, राजौरी) और आफताब हुसैन (पुत्र फजल हुसैन, निवासी सरनो, राजौरी) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः Mobile Users को बड़ी राहत, यह कंपनी लाई 180 दिनों का सस्ता रिचार्ज
इस संबंध में पुलिस स्टेशन सुंदरबनी में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। यह गिरफ्तारी पुलिस की नशे की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान का एक हिस्सा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here