National Highway पर दर्दनाक हादसा, 2 सगे भाइयों की एक साथ थमी सांसें
Friday, Jan 10, 2025-01:58 PM (IST)
रामबन ( बिलाल बानी ) : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में हुई इस दुखद दुर्घटना में दो सगे भाइयों की जान चली गई। गुरुवार रात को बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहा लदा ट्रक ( JK04E-9110) खाई में गिर गया। दुर्घटना के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया और शुक्रवार सुबह शवों को बरामद किया गया। मृतकों की पहचान दानिश एम्तिआज और यासिर पुत्र इम्तियाज अहमद खान निवासी चजामा रफियाबाद, बारामूला के तौर पर हुई है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Ring Road पर लुटेरों का आतंक, Gun Point पर दिया वारदात को अंजाम
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here