Maa Vaishno Devi: खराब मौसम के चलते यात्रा स्थगित.. श्रद्धालु कब कर पाएंगे मां के दर्शन ?, पढ़ें...
Monday, Oct 06, 2025-12:51 PM (IST)

कटड़ा (अमित) : विश्व प्रसिद्ध मां वैष्णो देवी यात्रा को मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत रविवार सुबह से एहतियातन बंद कर दिया गया है। श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा रविवार को किसी भी श्रद्धालु को यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि जिन श्रद्धालुओं ने शनिवार की शाम तक यात्रा पंजीकरण आर.एफ.आई.डी. कार्ड हासिल कर लिए थे, वे रविवार की सुबह मां भगवती के दर्शन के बाद वापस लौटते नजर आए, पर रविवार सुबह से ही यात्रा पंजीकरण पूरी तरह से बंद रहा।
रविवार सुबह से कटड़ा सहित वैष्णो देवी भवन पर मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिला। वैष्णो देवी भवन सहित कटड़ा में जहां सुबह हल्की बारिश हुई, वहीं दोपहर बाद धूप ने भी दस्तक दी।
बताते चलें कि मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत श्राइन बोर्ड द्वारा वैष्णो देवी यात्रा को 7 अक्तूबर तक स्थगित किया गया है। मौसम साफ होने की स्थिति में 8 अक्तूबर की सुबह से वैष्णो देवी यात्रा को बहाल कर दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here