Maa Vaishno Devi : रेल यात्रियों को मिली राहत, 5 डिब्बों के साथ पहली DMU पहुंची Katra
Monday, Sep 01, 2025-01:37 PM (IST)

कटरा ( अमित शर्मा ) : 26 अगस्त को कटरा में आई त्रास्दी के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा तो बंद है, इससे जम्मू से कटरा तक का रेल मार्ग भी काफी प्रभावित हुआ था। लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर आई है कि जम्मू से कटरा के बीच आज यानी सोमवार को 5 डिब्बों के साथ पहली DMU कटरा पहुंची है। हालांकि इस दौरान इसमें बहुत कम सवारियां थीं, पर अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में जम्मू कटरा के बीच सफर करने वालों के लिए यह काफी राहत भरा होगा।
रेलवे विभाग की मानें को आने वाले दिनों में बहुत-सी गाड़ियां दिल्ली कटड़ा के बीच चल सकती हैं, पर रेलवे विभाग द्वारा अभी तक किसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here