Life Style: युवतियों व महिलाओं में बढ़ रहा सैल्फी का क्रेज, Selfy के नए अंदाज जानने के लिए देखें तस्वीरें...
Saturday, Jul 27, 2024-04:01 PM (IST)
जम्मू : आजकल अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन हैं। स्मार्टफोन का इस्तेमाल लोग सिर्फ कॉल करने के लिए नहीं, बल्कि गेम खेलने, फोटो खींचने और सैल्फी लेने के लिए भी करते हैं। बीते कुछ समय से महिलाओं, युवतियों व युवाओं में भी सैल्फी लेने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। खासकर कई महिलाएं व युवतियां सैल्फी की इस कदर दीवानी हैं कि वे दिन में एक बार जरूर सैल्फी लेती हैं। अधिकतर युवतियों और महिलाओं को पिकनिक, पार्टी, शादी और आउटिंग के दौरान भी सैल्फी लेते देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Kashmir में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर प्रशासन ने जारी की Report, कहा...
कई युवतियों में मिरर सैल्फी का भी क्रेज देखा गया है। ऐसे में कुछ युवतियां फेस को हाइड करते हुए तरह-तरह के स्टाइल में मिरर सैल्फी लेती हैं। इस तरह की सैल्फियों को युवतियां अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी या फिर स्टेटस आदि में भी लगती हैं। सैल्फी लेना इसलिए भी पसंद किया जाता है, क्योंकि कई स्मार्टफोन में इस तरह के फंक्शन दिए गए होते हैं जिसके जरिए सैल्फी को और भी सुंदर दिखाया जा सकता है। कई महिलाएं, युवतियां और युवा भी इस तरह के फंक्शन का इस्तेमाल करते हुए तरह-तरह की सुंदर सैल्फियां लेते हैं। कुछ इस अंदाज में लें सैल्फी...
ये भी पढ़ेंः Kashmir के इस इलाके में आगलगी से लाखों की सम्मत्ति नष्ट, धू-धूकर जली कई दुकानें