गृहमंत्रालय के आदेश के बाद लद्दाख में बदलाव लागू, LG ने बदली Nameplate
Monday, Dec 01, 2025-02:20 PM (IST)
लेह/जम्मू (उदय) : सबको साथ लेकर चलने वाले और आसान शासन की दिशा में एक अहम पहल करते हुए लद्दाख के LG Kavinder Gupta ने आधिकारिक तौर पर ‘राज निवास’ का नाम बदलकर ‘लोक निवास’ कर दिया है, जो केंद्र शासित प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक पल है।
यह कदम केंद्रीय गृह मंत्रालय के 25 नवम्बर, 2025 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद उठाया गया है जिसमें निर्देश दिया गया था कि देश भर में सभी राज भवनों का नाम बदलकर लोक भवन और सभी राज निवास, जो लैफ्टीनैंट गवर्नरों के आधिकारिक निवास हैं, का नाम बदलकर लोक निवास कर दिया जाए। उप-राज्यपाल कविन्दर गुप्ता ने मुख्य गेट पर नई नेमप्लेट का अनावरण किया।
LG Kavinder Gupta ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल लोगों पर केंद्रित शासन और सबको साथ लेकर चलने वाले विकास के प्रति हमारे गहरे कमिटमैंट को दिखाता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह नाम बदलने से नागरिकों के साथ सीधा जुड़ाव मजबूत होता है जिससे शासन ज्यादा पारदर्शी, जवाबदेह और लद्दाख के अलग-अलग समुदायों की उम्मीदों पर आधारित होता है। लोक निवास पॉलिसी बनाने और लोगों से बातचीत के लिए एक अहम सैंटर बना रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
