सड़क के किनारे मिला तेंदुए का शव, जांच में जुटा वन्यजीव विभाग
Monday, Dec 09, 2024-07:50 PM (IST)
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के पंगलार गांव के जंगल के पास में रविवार को एक तेंदुआ मृत पाया गया। स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले इस घटना की जानकारी दी और तुरंत वन विभाग को सूचित किया। मृत तेंदुए की खबर से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
वन्यजीव संरक्षण विभाग के राजौरी-पुंछ क्षेत्र के वार्डन अमित शर्मा ने बताया कि तेंदुए का शव सड़क किनारे मिला है। शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं हैं और सभी अंग सही हालत में हैं।
ये भी पढे़ंः Breaking News: जम्मू-कश्मीर में बारूदी सुरंग में Blast, जवान शहीद
उन्होंने कहा, "स्थानीय लोगों ने तेंदुए को देखा और वन्यजीव विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।"
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजौरी के पशु अस्पताल भेजा गया है। शुरुआती जांच में बीमारी के कारण मौत की संभावना जताई गई है, लेकिन असल वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही सामने आएगी। वन्यजीव विभाग ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here