Fire Department के कर्मियों पर Jammu Police ने बरसाए डंडे, जानें क्यों
Tuesday, Mar 18, 2025-12:12 PM (IST)

जम्मू(तनवीर सिंह): जम्मू सचिवालय के बाहर फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज़ के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें धरने से हटाने की कोशिश की। साथ ही उन पर लाठीचार्ज भी किया गया।
यह भी पढ़ेंः आपके भी पैसे हो जाएंगे Double, इस Scheme में कर लें जल्दी से Invest
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप था कि उनकी पुरानी मांगें सरकार द्वारा अनसुनी की जा रही हैं। इसके चलते वे अपने रोजगार की चिंता में हैं। प्रदर्शनकारियों ने अपनी नौकरियों को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने की मांग की ताकि वे अपना रोजगार कमा सकें।
यह भी पढ़ेंः GMC Rajouri में मच गई अफरा-तफरी, जान बचाने के लिए मरीज सहित इधर-उधर भागे लोग
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय के बाहर से हटाया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी घायल भी हुए बताए जा रहे हैं। वहीं फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के कर्मचारियों का कहना था कि उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं और सरकार को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए। सरकार से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही इन कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here