J&K में फिर एक्टिव हुआ लैंड और रेत माफिया, दिन-दहाड़े अवैध माइनिंग जारी

Thursday, Dec 11, 2025-12:20 PM (IST)

गंदरबल ( मीर आफताब ) :  एक तरफ, भले ही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री लगातार दावा कर रहे हों कि यहां गैर-कानूनी माइनिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन, जमीनी हालात साफ दिखाते हैं कि हालात दावों के उलट हैं। क्योंकि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि गडोरा से लेकर उमर हीर तक, लैंड माफिया और रेत माफिया एक बार फिर एक्टिव हैं, जो दिन-दहाड़े मशीनों से रेत निकाल रहे हैं और उसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं।

हालांकि गंदेरबल पुलिस लगातार अपने इलाके में इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है और कार्रवाई कर रही है और इसमें शामिल लोगों को बेनकाब कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि इस इलाके में ये कौन लोग हैं जो इस गैर-कानूनी काम को अंजाम देकर दबदबा बना रहे हैं। सरकार और सरकारी मशीनरी को इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और पर्यावरण को बचाना चाहिए।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News