Katra News: पुलिस की नशा कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई, प्रोपर्टी फ्रीज
Thursday, May 02, 2024-03:39 PM (IST)

कटड़ा ( अमित शर्मा ) : जिला पुलिस से नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी पहल शुरू की है, पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े आरोपी की प्रोपर्टी को फ्रीज किया है। पुलिस में संदेश दिया है कि नशाखोरी पर रोक लगाने के लिए हर सम्भव कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Baramulla Breaking : उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से भरा नामांकन, कई उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर
ये भी पढ़ेंः लद्दाख लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार ताशी गयालसन ने भरा नामांकन, कॉन्ग्रेस के इस नेता से होगा मुकाबला
गौरतलब है कि कटड़ा पुलिस द्वारा 8 फरवरी को सूचना के आधार पर मुनीश कुमार निवासी शेरपुर को उसके पिता प्रेम कुमार के साथ वाहन से दबोचा था, उस दौरान पुलिस से आरोपी से 59 ग्राम चिटा बरामद किया था। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ के दौरान मिले सुराग के अनुसार उसके घर में दबिश की गई। जिस दौरान उसके घर से 3.6 लाख रुपए नकदी (जोकि चिट्टा बेच कर एकत्रित की गई थी ) को भी जब्त किया गया था। जिस पर वीरवार को नायब तहसीलदार कटड़ा दिनेश सिंह अंताल के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई है।