Kashmir News: बांदीपोरा में दिखा तेंदुआ, वन्यजीव अधिकारी हरकत में

Monday, Apr 22, 2024-02:04 PM (IST)

हाजिन ( मीर आफताब ) : कश्मीर के बांदीपोरा में तेंदुआ देखे जाने से स्थानीय लोग व वन्यजीव अधिकारी हरकत में आ गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने इलाके में तेंदुए को देखा जिसके बाद उन्होंने इसकी  सूचना वन सुरक्षा बल बांदीपोरा को दी। जिसके बाद वन्यजीव अधिकारियों ने तुरंत हरकत में आते हुए एक टीम के साथ मिलकर सोमवार सुबह बांदीपोरा जिले के काठपोरा हाजिन इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

ये भी पढ़ेंः Kashmir के इस इलाके में घर में लगी भयानक आग, नाबालिगा व बुजुर्ग महिला झुलसी

वन्यजीव अधिकारियों और वन सुरक्षा बल बांदीपोरा की टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उन्हें तेंदुए के कोई संकेत नहीं मिले। वन सुरक्षा अधिकारी अजस तनवीर अहमद लोन ने स्पष्ट किया कि काठपोरा गांव से प्राप्त कॉल में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिली थी, लेकिन जांच करने पर पता चला कि यह जंगली सूअर थे। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांत रहने का आग्रह किया है और इलाके में सावधानी बरतने की सलाह दी है।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News