JK Weather:Jammu में जमकर बरसेंगे बादल, वहीं Kashmir में हल्की बारिश की संभावना, पढ़ें Report
Sunday, Jul 28, 2024-04:40 PM (IST)
जम्मू : बीते दिनों हुई बारिश के बाद शनिवार को जम्मू में मौसम सामान्य रहा। दोपहर 12 बजे तक आसमान में बादल छाए रहने के कारण लोगों को गर्मी का एहसास कम हुआ। दोपहर 2 बजे संभाग में तेज धूप निकली, जिसके बाद लोगों को गर्मी से परेशान होते देखा गया।
ये भी पढे़ं: चिनाब नदी में आत्महत्या करने का मामला, एक महीने बाद Pakistan ने लौटाया युवक का श\व
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के कई पहाड़ी व मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने 30 और 31 जुलाई को जम्मू संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस अवधि के दौरान विभाग ने पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की संभावना जताई है। विभाग ने आम जनता को ऐसे क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ेंः भारत ने चीन को दी Tension! लद्दाख में शुरू हुआ दुनिया में सबसे ऊंची सुरंग का काम, जानें क्या है खासियत