Jammu Kashmir News : कांग्रेस ने इन्हें बनाया एक्शन कमेटी का चेयरमैन
Friday, Oct 18, 2024-05:57 PM (IST)
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने केंद्र शासित प्रदेश में हाल के विधानसभा चुनावों में अपने खराब प्रदर्शन के पीछे के कारणों का पता लगाने और जम्मू-कश्मीर में पार्टी को मजबूत करने का उपाय सुझाने के लिए शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी का चेयरमैन चुन लिया है। अगस्त 2024 में जम्मू-कश्मीर में नए पार्टी प्रमुख की नियुक्ति के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी भंग हो गई थी इसलिए अनुशासनहीनता की विभिन्न शिकायतों पर विचार करने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से अंतरिम डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी का पुनर्गठन किया। इस कमेटी के चेयरमैन मूला राम भगत को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : Breaking News: जम्मू-कश्मीर को मिला विधानसभा Speaker, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी
इसके अलावा इस कमेटी में सरदार टी.एस. बाजवा, ठाकुर बलबीर सिंह, सरदार सुरिंदर सिंह चन्नी, शाहनवाज चौधरी, फैयाज अहमद मीर और डॉ. औदिल फारूक मीर सदस्य बनाए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here