अवैध निर्माणों पर JDA का Action, कई ढांचों पर की सख्त कार्रवाई
Wednesday, Oct 23, 2024-02:37 PM (IST)
जम्मू : जम्मू विकास प्राधिकरण (जे.डी.ए.) द्वारा मंगलवार को जम्मू के बिशनाह के चक्क अवतारा में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया गया। यह अभियान जी.टी.ए. वी.सी. पंकज शर्मा के दिशा-निर्देश में चलाया गया है। इस दौरान जे.डी.ए. की गाज नियमों का उल्लंघन कर बनाए जा रहे 6 कमर्शियल निर्माणों पर गिरी। टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए इन ढांचों को सील कर दिया। टीम के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि जे.डी.ए. की अनुमति के बिना किसी तरह का अवैध निर्माण न करें। हमेशा नियमों का पालन करते हुए ही कोई भी निर्माण करें ताकि जम्मू के विकास में कोई परेशानी न हो और आम जनता को भी नुकसान का सामना न करना पड़े।
ये भी पढे़ंः चुने हुए विधायकों को मिलेंगी चमचमाती गाड़ियां, इतने करोड़ के वहन खरीदेगा Transport विभाग
इस मौके पर तहसीलदार जे.डी.ए. मेघा गुप्ता, नायब तहसीलदार मनोहर लाल, खिलाफवर्ज़ी इंस्पैक्टर राजिंदर कुमार, पंकज समयाल, एस.एच.ओ. बिशनाह और पटवारी विक्रम चौधरी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here