JCO की मौ*त से मचा हड़कंप, जांच में जुटे अधिकारी
Thursday, Feb 06, 2025-01:20 PM (IST)
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) की गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मेंढर सेक्टर के सीमावर्ती इलाके में हुई है। कुछ जवानों ने नायब सूबेदार को घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi के दरबार में श्रद्धालुओं की कमी, जानें वजह
इस घटना की जांच की जा रही है, और प्रारंभिक रिपोर्ट में आत्महत्या की संभावना को बताया गया है। इस घटना ने सुरक्षा बलों में चिंता पैदा कर दी है और सेना इसके पूरे मामले का परीक्षण कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here