Jammu में ई-बस पर सरेआम चले पत्थर, सवारियों में मची अफरा-तफरी

Saturday, Dec 27, 2025-04:19 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह) : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जम्मू शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां ई-बस चालक द्वारा बस न रोकने से नाराज एक सवारी ने सड़क पर खड़े-खड़े बस पर पत्थर फेंक दिया। इस पथराव में ई-बस का शीशा टूट गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि ई-बस अपने निर्धारित स्टॉप से आगे निकल चुकी थी, जिसके बाद सवारी ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया।

वहीं इस मामले पर ई-बस चालक ने कहा कि उनकी बस जगती में नहीं रुकती है। चालक ने बताया कि 2 लोग जो कि नशे में थे उन्होंने जगती में गाड़ी रोकने के लिए कहा और गाड़ी न रोकने पर उन्होंने गाली-गलोच शुरू कर दिया, जब उन्होंने वहां से गाड़ी निकालने की कोशिश की तो उन्होंने बस के साइड मिरर पर बथराव शुरू कर दिया और बस का साइड वाला शीशा तोड़ दिया। चालक ने बताया कि उन्होंने किसी तरफ भाग कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। 

घटना की सूचना संबंधित विभाग और पुलिस को दे दी गई है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। 

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News