Srinagar से सांबा तक जन्माष्टमी की धूम, कड़ी सुरक्षा के बीच भक्तिमय माहौल

Saturday, Aug 16, 2025-04:47 PM (IST)

श्रीनगर, गांदरबल ( मीर आफताब ), सांबा ( अजय ) :  आज जम्मू-कश्मीर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। जिसके चलते श्रीनगर, गांदरबल व सांबा से तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां यह त्यौहार कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया जा रहा है। श्रीनगर का प्रसिद्ध लाल चौक जन्माष्टमी के पावन अवसर पर उल्लास और भक्ति से सराबोर हो गया है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सैंकड़ों श्रद्धालु प्रार्थना, भजन-कीर्तन और रंगारंग जुलूसों में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए हैं। इस समारोह में कश्मीरी पंडित समुदाय के साथ-साथ बाहरी पर्यटक भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

इस धार्मिक आयोजन को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया गया, जिससे सभी श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में उत्सव का आनंद ले सके। भजन-कीर्तन की मधुर धुनों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया, जबकि रंग-बिरंगी झांकियों और पारंपरिक वेशभूषा ने जन्माष्टमी के रंग को और भी गहरा किया।

जन्माष्टमी के इस उत्सव को विभिन्न समुदायों के लोग मिलकर मनाने के लिए एकजुट हुए हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

Ganderbal में जन्माष्टी की धूम

गंदेरबल जिले के नूनर में आज जन्माष्टमी बड़े धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई। इस उत्सव के एक भाग के रूप में, स्थानीय पंडित भक्तों द्वारा ऐतिहासिक बेदेश्वर महादेव मंदिर, नूनर से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसका समापन चपरगुंड स्थित देवराज मंदिर में शांतिपूर्वक हुआ।

पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस शोभायात्रा में भाग लिया और पूरी यात्रा के दौरान भक्तिमय भजन और प्रार्थनाएं गाते रहे। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए दोनों मंदिरों को फूलों और रोशनी से खूबसूरती से सजाया गया था, जिससे वे उत्सवी माहौल में थे।

Samba के ऐतिहासिक नरसिंह मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर उमड़े हजारों भक्त 

सांबा जिला के उपमंडल घगवाल में स्थित ऐतिहासिक श्री नरसिंह धाम में जन्माष्टमी पर्व पर आस्था और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। अनुमान के अनुसार करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने भगवान श्री नृसिंह और श्रीकृष्ण जी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर प्रांगण रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट से जगमगा उठा था। दिनभर भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को कृष्णमय बना दिया। श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर के बाहर आधा किलोमीटर तक पहुंच गईं।
          
वहीं, रात को प्रसिद्ध कथा वाचक विरेंद्र शर्मा ने सत्संग कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डीसी सांबा आयुषी सूदन भी मंदिर पहुंचीं और पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व भाईचारे और शांति का संदेश देता है। उनके साथ एसडीएम घगवाल के.एस. बाली और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए थे। मेडिकल टीम भी तैनात रही ताकि किसी को परेशानी न हो। वहीं, जन्माष्टमी के साथ लगे मेले ने लोगों का दिल जीत लिया। मेला ग्राउंड में झूलों और खिलौनों की दुकानों पर बच्चों ने खूब आनंद लिया, वहीं खाने-पीने की स्टॉलों पर दिनभर रौनक बनी रही। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ मेले में जमकर खरीदारी भी की।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News