Jammu to Delhi: अब 6 से 7 घंटों में पूरा होगा सफर, जल्द बन रहा ये फ्लाईऑवर

Sunday, Jul 07, 2024-06:49 PM (IST)

हीरानगर (लोकेश): अभी कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ेगा और करीब छह से सात घंटों में जम्मू से दिल्ली तक का सफर तय होगा। यह दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रैस-वे के बनने पर संभव होगा। जम्मू से सीधे दिल्ली तक पहुंचाने वाले एक्सप्रैस-वे का काम जोर-शोर से जारी है, जबकि जम्मू-कश्मीर के ताज पर एक और रत्न जुड़ेगा।

कठुआ जिला के चड़वाल में देश का पहला सबसे चौड़ा व लंबा फ्लाईओवर तैयार किया जा रहा है। दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रैस-वे के पैकेज 14 में चडवाल कस्बे के स्थानीय यातायात को बाईपास करने के लिए यहां 840 मीटर लंबा पिल्लर आधारित फ्लाईओवर बन रहा है। इसकी चौड़ाई 33.5 मीटर होगी। 670 किलोमीटर लंबे एक्सप्रैस-वे के इस हिस्से में हाईवे प्राधिकरण के लिए आठ मीटर में दोनों तरफ यातायात चलाने की चुनौती के बीच यह काम पूरा किया जाना है। विशेषज्ञों के अनुसार यह इंजीनियरिंग का एक बेमिसाल नमूना होगा। इससे पहले इंजीनियरिंग ने जिले में एक नमूना अटल सेतु के रूप में देखा था। इसे देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। एक्सप्रैस-वे का निर्माण 39 हजार करोड़ की लागत से किया जा रहा है। न सिर्फ चडवाल में बनने वाला फ्लाईओवर, बल्कि रावी दरिया में एक्सप्रैस-वे पर निर्माणाधीन बैलेंस्ड कैंटीलीवर तकनीक से बना पुल भी एक मिसाल होगा।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News