Jammu : शमशान घाट में चोरी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस
Saturday, May 24, 2025-04:34 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू पुलिस ने शमशान घाट में चोरी करने वाले चोर को 24 घंटों के भीतर गिफ्तार कर लिया है। जम्मू के जोगी गेट शमशान घाट में लगातार तीन बार चोरी हुई थी। इन चोरियों के बाद इलाके में डर और चिंता का माहौल था। लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सिर्फ 24 घंटे के अंदर चोर को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ेंः J&K: ड्यूटी के दौरान कर्मचारी के साथ हादसा, मचा हड़कंप, बचाव के लिए जुटी टीमें
पुलिस की इस फुर्ती से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। शमशान घाट के अधिकारियों ने पुलिस की सराहना की और उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता से लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है। जम्मू के जोगी गेट शमशान घाट में लगातार तीन बार चोरी हुई थी। इन चोरियों के बाद इलाके में डर और चिंता का माहौल था। लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सिर्फ 24 घंटे के अंदर चोर को पकड़ लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here