Jammu: चोरों का कारनामा, फ्रिज, AC की दुकान को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई करतूत

Saturday, May 24, 2025-02:32 PM (IST)

जम्मू  ( तनवीर सिंह ) :  जम्मू में चोरों ने पुलिस की नाक में किया दम कर दिया है व उनकी रातों की नींद उड़ा दी है। जम्मू में चोरों का कहर इस तरह चल रहा है कि अब पुलिस भी परेशान हो चुकी है। इस तपती हुई गर्मी में अब चोरों को भी गर्मी लग रही है, क्योंकि चोरों ने जम्मू के गवर्नमें टगेट्स हाउस के पास तालाब तिलक रोड पर  ऐसी फ्रिज की इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि चोर जल्द पकड़े जाएंगे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Amarnath Yatra 2025: अब... यात्रा होगी आसान, तीर्थयात्रियों के लिए खुलेंगे नए RFID काउंटर

चोरों ने पहले दुकान की रेकी की और मौका देखते ही कुलर को दुकान के आगे से उड़ा कर ले गए। दुकानदार को तब पता लगा जब दुकान पर ग्राहक कुलर लेने के लिए पहुंचा और दुकानदार जब ग्राहक कुलर दिखाने के लिए गया तो कुलर वहां से चोर उड़ा कर ले चुके थे। 

यह पूरी चोरी की घटना दुकान लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। दुकानदार ने बताया कि यह उनकी दुकान से तीसरी बार चोरी हुई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द चोरों को पकड़ने और नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने की अपील की है ताकि दुकानदार गर्मी के इस मौसम में बिना डर के अपना काम कर सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News