जम्मू के इस गांव के लोग नहीं डालेंगे वोट, जानें क्यों
Wednesday, Aug 28, 2024-10:38 AM (IST)
उधमपुर(ओंकार सिंह): जम्मू के जिले उधमपुर के एक गांव के लोगों ने चुनावों का बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने अपनी मांगें पूरी न होने तक वोट न डालने का ऐलान किया है। इस गांव के लोगों को सड़क न होने के चलते कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, हथियारों सहित लश्कर के 3 आतंकी मददगार गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार उधमपुर जिले में पड़ती पंचायत सेवना के अधीन आते गांव करियां के लोगों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके गांव में कोई रास्ता नहीं बना है। रास्ता न होने के कारण लड़कियां अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकतीं क्योंकि उन्हें बहुत दूर तक पैदल जाना पड़ता है। निवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उनके गांव के लिए मार्ग बनाया जाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाइयां न हों। निवासियों ने चेतावनी देते कहा कि जब तक मार्ग नहीं बनेगा तब तक वे वोट नहीं डालेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here