Jammu: साहिल की मौ*त से टूटा परिवार, परिजनों ने प्रशासन से की अपील
Sunday, Jul 27, 2025-05:51 PM (IST)

जम्मू : गत दिवस गट्टू चाईनीज मांझे की चपेट में आ जाने के कारण हुई दो बच्चों के पिता साहिल की मौत से आहत मृतक के परिजनों ने प्रशासन से गट्टू बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रविवार को साहिल का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान पूरे गांव में शौक की लहर है व गट्टू को लेकर खासा रोष है। मृतक के भाई ने कहा कि उसके भाई की मौत का कारण गट्टू है, इसका जिम्मेदार कोन है? और न ही उसका भाई वापस आएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गट्टू पर प्रतिबंध तो लगाया गया है परन्तु इसके बावजूद गट्टू की बिक्री जारी है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी का भाई, किसी का बेटा न मरे, इसके लिए सख्त कानून बनाया जाना चाहिए। स्थानीय लोगों ने कहा कि रक्षा बंधन और जन्माष्टमी के दिन पतंगे उड़ाई जाती हैं, जो लोग गट्टू बेच रहे है या फिर खरीद रहे दोनों एक समान दोषी हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
गौरतलब है कि गत दिवस दोमाना से स्कूटी पर अपनी पत्नी के साथ जम्मू की तरफ आ रहे साहिल शर्मा (36) निवासी मशीन दोमाना की जम्मू-कनाल रोड फलाई ओवर पर गट्टू के कारण गला कटने के कारण मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी भी स्कूटी से नीचे गिर गई थी। बतां दें कि साहिल शर्मा के दो बच्चे पीछे रह गए हैं, बेटी 2 वर्ष की है और बेटा 4 वर्ष का है। जो अपने पिता का इंतजार कर रहे हैं।
गट्टू बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम तेज कर दी है। जहां जानीपुर पुलिस ने दो लोगों को गटटू की 10 चरखियों सहित गिरफ्तार किया गया। वहीं पक्का डंगा पुलिस ने एक नाबालिक को 10 गट्टू की चरखियों सहित पकड़ा. वहीं आज आर.एस.पुरा. पुलिस ने गट्टू बेचने वाले एक व्यक्ति को 9 चरखियों सहित गिरफ्तार किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here