जम्मू पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ कसा शिकंजा, 2 वाहन किए जब्त

Saturday, Mar 01, 2025-10:51 PM (IST)

जम्मू : जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत पशु तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए पुलिस पोस्ट जौरियां की टीम ने दो अलग-अलग पशु तस्करी की कोशिशों को नाकाम किया, जिसमें 07 पशुओं को बचाया गया और दो वाहन महिंद्रा पिकअप नंबर JK19A-5356 और अल्टो कार नंबर JK02CR-5319 जब्त किए गए है।

ये वाहन नाका मुंठी मेहरा, जौरियां पर रोके गए। दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर ही 07 पशुओं को बचाया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन अखनूर में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। लोगों ने पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई की सराहना की है।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News