जम्मू में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू, किए गए ये सुरक्षा प्रबंध

Monday, Feb 24, 2025-10:21 AM (IST)

जम्मू: जम्मू के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जहां पुलिस पहले से ही सतर्कता बरत रही है। इसके अलावा अब अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के सहयोग से पुलिस पूरी सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर नजर रख रही है।

रविवार को इंदिरा चौक-बस स्टैंड में पुलिस ने ड्रोन उड़ा कर पूरे क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को स्वयं सतर्क रहने की चेतावनी दी गई।

गौरतलब है कि 26 फरवरी को हिन्दुओं के पवित्र पर्व शिवरात्रि को मंदिरों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए इससे पहले जानीपुर पुलिस ने ड्रोन का परीक्षण किया था। महापर्व शिवरात्रि के दिन ड्रोन पूरे क्षेत्र की गतिविधियों पर आसमान से नजर रखेगा। वहीं बस स्टैंड क्षेत्र में भी ड्रोन को उड़ा कर पूरे क्षेत्र पर नजर रखी गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News