Jammu पुलिस की गौ-तस्करी पर सख्त कार्रवाई, कुख्यात तस्कर दबोचा
Saturday, Sep 06, 2025-06:05 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन कामधेनु के तहत एक और कुख्यात गौ-तस्कर को दबोच लिया है। झज्जर कोटली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी मो. कलीम पुत्र यूसुफ मोहम्मद, निवासी गांव तराह, तहसील डंसाल, जिला जम्मू है। आरोपी कई बार गौ-तस्करी में लिप्त पाया गया है और उस पर कई FIR दर्ज हैं। उसकी हरकतों से लोगों की धार्मिक भावनाएँ भी आहत हुई थीं।
गौरतलब है कि साल 2024 में जम्मू पुलिस ने 4 गौ-तस्करों पर PSA और 1 आरोपी पर PIT NDPS एक्ट लगाया था। वहीं मौजूदा वर्ष में ही सब-डिविजन नागरोटा में 5 गौ-तस्करों पर PSA वारंट लागू किए जा चुके हैं। यह पुलिस की शांति और सौहार्द बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने में PSI तनवीर शर्मा (थाना झज्जर कोटली), SHO झज्जर कोटली, SDPO नागरोटा और SP ग्रामीण जम्मू की टीम का अहम योगदान रहा। जिला प्रशासन के सहयोग और पुलिस की सख्त कार्रवाई की आम जनता ने भी सराहना की है।