Jammu पुलिस को मिली कामयाबी, लाखों के Smart Phone किए बरामद
Wednesday, Dec 04, 2024-06:22 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन "री-कनेक्ट" के तहत पिछले छह महीनों में 15 लाख रुपए से अधिक मूल्य के 50 खोए हुए स्मार्टफोन को सफलतापूर्वक बरामद किया है। पुलिस ने इन स्मार्टफोन को उनके सही मालिकों को वापस करने के लिए काम किया। जम्मू के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में स्मार्ट फोन के खो जाने की सूचना दी गई थी। जिस पर काम करने हुए पुलिस ने 15 लाख तक के स्मार्ट फोन को बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K : आदेश जारी होने के बावजूद नहीं शुरू हुई ये Train, लोगों में रोष
आज इन मोबाइलों की सफल रिकवरी के बाद उनके असली मालिकों को लौटा दिए गए। एसपी सिटी साउथ ने लोगों को अपने मोबाइलों को ज्यादा सावधानी के साथ रखने की सलाह दी है। बरामद किए गए फोन के मालिकों ने जम्मू पुलिस के प्रयासों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में सक्रिय जम्मू के चोर गिरोह का खुलासा, Police ने लिया Action
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here