Jammu पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, शराब की कई बोतलों के साथ 2 गिरफ्तार

5/22/2024 2:12:38 PM

जम्मू ( रविंदर ) : जिला में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर पुलिस ऑपेरशन संजीवनी के तहत नशा तस्करों पर आए दिन कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत हेरोइन बेचने के साथ-साथ शराब की तस्करी करने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। बीते कल भी जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने बी-रोड पर एक इलेक्ट्रिक ऑटो से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 112 बोतलें शराब पाई गई है इनमें शराब के क्वाटर हैं और 12 बोतल बड़ी है।

ये भी पढ़ेंः  Jammu: अग्निशमन विभाग अलर्ट : गर्मी बढ़ते ही अगलगी की घटनाओं में हुआ इजाफा

जानकारी के अनुसार पकड़ा गया एक व्यक्ति राजौरी के सुंदरबनी इलाके का रहने वाला है और आने वाले दिनों में राजोरिया अनंतनाग सीट पर मतदान होना है और ऐसे में मतदान से पहले शराब का चलन बड़ी मात्रा में हो सकता है इसी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के ऊपर कार्रवाई कर रही है। इनमें से जो ऑटो का ड्राइवर है वह जम्मू का ही रहने वाला है पुलिस में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Jammu: शहीद DSP देविंद्र शर्मा के शहीदी स्मारक की तोड़फोड़, लोगों में रोष


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News