Jammu में हाई अलर्ट! सुरक्षा बलों ने कसी कमर, लोगों से की जा रही अपील

Wednesday, Nov 12, 2025-03:46 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) :   दिल्ली धमाके के बाद जम्मू में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। किसी भी तरह की आशंका को ध्यान में रखते हुए शहर से लेकर बॉर्डर एरिया तक सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हर मुख्य चौराहे, बस अड्डे, बाजार और एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर सघन नाकेबंदी शुरू कर दी है। आने-जाने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है, जबकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, हाईवे से लेकर LoC (Line of Control) तक सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। सभी जरूरी चेकपॉइंट्स पर सुरक्षा बलों की संयुक्त गश्त जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए