Breaking: Jammu Kashmir को मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश ! SC कॉलेजियम ने की इस नाम की सिफारिश

Friday, Jul 12, 2024-05:27 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर: भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस संजीव खन्ना के नेतृत्व में बी.आर. गवई, सूर्यकांत और ऋषिकेष रॉय की मौजूदगी में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट और दिल्ली समेत देश के 8 राज्यों के हाई कोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए जजों के नामों की सिफारिश की है। दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, मध्य प्रदेश, केरल, मेघालय और मद्रास हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश की गई है। बता दें कि केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही इनकी न्युक्ति हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News:J&K में मानव तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, रोहिंग्या लड़कियां के साथ 2 गिरफ्तार

अगर हम जम्मू-कश्मीर की बात करें तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ताशी रबस्तान को मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालने के लिए नामित किया गया है। मेघालय उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश वैद्यनाथन 16 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जबकि दिल्ली हाई कोर्ट के एक और जज न्यायमूर्ती सुरेश कैत को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है। 

ये भी पढ़ेंः Omar व Farooq Abdullah को लेकर Tarun Chugh का बड़ा बयान, साधे तीखे निशाने


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News