Jammu Kashmir में इतने दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

Thursday, Aug 01, 2024-11:13 AM (IST)

जम्मू: जम्मू में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। लेकिन अब लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 1 से 4 अगस्त तक जम्मू संभाग के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir Breaking : भारतीय सीमा में घुस रहा पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

विभाग के अनुसार 1 से 4 अगस्त तक कश्मीर संभाग के कई स्थानों और जम्मू संभाग के अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़, बादल फटने, भूस्खलन, मिट्टी के धंसने और पत्थर गिरने की संभावना भी जताई है।

यह भी पढ़ें :  बंद हुआ जम्मू-कश्मीर का यह National Highway, ट्रैफिक विभाग ने जारी की चेतावनी

गौरतलब है कि बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भूस्खलन हुआ है और कई स्थानों पर पहाड़ों से रुक-रुक कर पत्थर गिरने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी के चलते यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर नेशनल हाईवे को दोनों ओर से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News