J&K : कश्मीर में बिगड़े हालात, पढ़ें पूरी Details
Thursday, Jan 02, 2025-11:24 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड से हालात बिगड़ गए है। कश्मीर में तो तालाब व झरने तक जम गए हैं। रेल और सड़क यातायात भी बर्फबारी की वजह से प्रभावित हो रहे हैं। श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर एक से तीन फीट तक बर्फ की चादर बिछी हुई है। इस वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ेंः होटल के कमरे में इस हाल में मिले New Year मनाने आए 3 युवक, मच गया हड़कंप
बुधवार को भी कश्मीर में बफीर्ली हवाएं जनजीवन को बेहाल करती रहीं। आलम तो यह है कि कश्मीर में छत पर पानी की टंकी से लेकर जलापूर्ति करने वाले पाइप तक जमे हुए हैं। इधर जम्मू की बात करें तो जम्मू शहर समेत कई इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते लोगों को ठंड में ठिठुरते देखा जा सकता है। शीतलहर कोहरे के चलते मौजूदा समय में जम्मू के अधिकतम तापमान में माइनस 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। वहीं श्रीनगर के अधिकतम तापमान में माइनस 6.5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here