Jammu Kashmir के स्कूलों का बदला समय, जानें New Timing

Tuesday, Sep 30, 2025-01:21 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर (तनवीर सिंह) : जम्मू कश्मीर के स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर नए आदेश जारी हुए हैं। निदेशक स्कूल शिक्षा ने Summer Zone और Winter Zone जम्मू संभाग में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जम्मू-कश्मीर के शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन (Summer Zone) क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी (मान्यता प्राप्त) स्कूल अक्तूबर 2025 माह के लिए स्कूल समय बदला गया है।

नए आदेशों के तहत सरकारी व निजी (मान्यता प्राप्त) स्कूल का समय अक्तूबर 2025 में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। वहीं 1 नवंबर 2025 से इन स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा। हालांकि, जम्मू नगर निगम और आसपास के शहरी क्षेत्रों में स्कूल का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही रहेगा। वहीं, जम्मू डिवीजन के शीतकालीन क्षेत्र (Winter Zone) के स्कूल 1 अक्तूबर 2025 से सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगे। निर्देशालय ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


 


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News