Jammu Kashmir पुलिस का नशा तस्करी पर सख्त Action, जब्त की लाखों की संपत्ति
Saturday, Sep 27, 2025-08:36 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर पुलिस का नशा तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस ने आज कड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर की संपत्ति NDPS एक्ट के तहत जब्त की है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति चौगाम उत्तरसू में स्थित है और यह बशीर अहमद मंटू की है। यह संपत्ति FIR नंबर 64/2022 के तहत 8/20-15 NDPS एक्ट केस में जब्त की गई है।पुलिस ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति में दो मंजिला घर, गायों का खलिहान और एक सुमो गाड़ी (JK03D-0475) शामिल है। इनकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि जब्त आदेश को कानूनी प्रक्रिया के अनुसार संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। अनंतनाग पुलिस मादक पदार्थों के कारोबार को खत्म करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here