Jammu Kashmir में National Highway बंद को लेकर नई अपडेट, लोगों से की जा रही अपील
Wednesday, Sep 03, 2025-03:05 PM (IST)

जम्मू (तनवीर): लगातार हो रही बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) आज भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश जारी रहने की संभावना जताई है, जिस कारण आवाजाही की बहाली का काम प्रभावित हो रहा है।
इस बीच ट्रैफिर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल इस मार्ग पर यात्रा न करें और पूरी तरह से बहाली होने तक इंतजार करें। इसके साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लेने की सलाह दी गई है।
यात्रियों से कहा गया है कि वे सड़क को लेकर ताजा स्थिति के लिए ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज और ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट्स (TCUs) से जानकारी प्राप्त करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here