Jammu Kashmir Lok Sabha Elections : रिजल्ट की तैयारियों में जुटा प्रशासन, बनाए गए स्ट्रांग रूम

Monday, May 27, 2024-10:42 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सभी पांच लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग और प्रशासन अब 4 जून को मतगणना की तैयारी के लिए व्यवस्था बनाने में जुट गया है।

यह भी पढ़ें :  भारतीय सेना का LoC के पास एक्शन, हिरासत में लिया बंगलादेशी नागरिक

मुख्य चुनाव अधिकारी पांडुरंग पोले का कहना है कि पांचों लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। जम्मू में एम.ए.एम. कालेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी और यहां पर इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के लिए स्ट्रांग रूम भी बनाए गए हैं। इसी तरह कठुआ, अनंतनाग, श्रीनगर और बारामूला में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं और कड़ी सुरक्षा में इन्हें रखा गया है।

यह भी पढ़ें :  मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें, समय से पहले बंद हुए पंजीकरण कक्ष

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 4 जून को मतगणना चुनाव आयोग के तय नियमों के तहत होगी। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के अलावा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम मतगणना केंद्रों के बाहर किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों की बात करें तो पार्टियों ने भी मतगणना के दिवस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News