Jammu Kashmir: तेज रफ्तार बनी काल, मौके पर 2 की मौ*त कई घायल
Sunday, Sep 14, 2025-07:23 PM (IST)

बिश्नाह : रविवार को रिंग रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है व 5 लोग घायल हुए है। जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित कार के डिवाइडर से टकराने के बाद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकाला और उन्हें उपजिला अस्पताल बिश्नाह पहुंचाया। समय रहते मिले प्राथमिक उपचार से घायलों की हालत स्थिर है। बिशनाह पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसों के कारणों की जांच शुरू कर दी है ।
इस हादसे में मृतक दो लोगों की पहचान सुनीता देवी व धरमचंद निवासी सैनिक कालोनी जम्मू के रूप में हुई है। हादसा इतना भयानक था कि कार डिवाइडर के साथ हिट होते ही वापस पलटती है और पीछे आ रहे मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग भी इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here