जम्मू-कश्मीर में 10 सालों में बदली राजनीति की फिजा, Elections जीतने के लिए पार्टियां लगा रहीं पूरा जोर
Thursday, Sep 12, 2024-02:37 PM (IST)
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर में पिछले 10 सालों से राजनीति की फिजा पूरी तरह से बदल गई है। 2014 से 2024 आते-आते राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ उनके साथी बदल गए हैं। जम्मू-कश्मीर राज्य से केंद्र शासित प्रदेश हो चुका है। लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश बन चुका है। राजनीतिक दलों के मुद्दे और एजैंडा भी बदल चुका है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर का चुनावी इतिहास : जानें कब-कब किसकी बनी सरकार और कब आया राष्ट्रपति शासन
अनुच्छेद 370 और 35ए की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव में सत्ता की सीढ़ी पर पहुंचने के लिए अब हर राजनीतिक दल मतदाताओं को अपनी तरफ मोड़ने के लिए हर तरह के प्रलोभन देने का प्रयास कर रहा है। 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी 28 सीटों के साथ सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनी थी और भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटें जीतकर जम्मू-कश्मीर में इतिहास रचा था। नैशनल कांफ्रैंस ने 15 सीटों के साथ तीसरा और कांग्रेस ने 12 सीट जीतकर चौथा स्थान हासिल किया था।
यह भी पढ़ें : अवैध निर्माण करने वाले सावधान! CEO ने जारी की चेतावनी
किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। ऐसे में नंबर एक पार्टी पी.डी.पी. और नंबर दो पार्टी भाजपा राजीतिक दोस्त बन गए थे और तीन साल तक गठबंधन में सरकार चलाई। कश्मीर में जून 2018 में दोनों दलों में वैचारिक मतभेद शुरू हुए और नतीजा भाजपा ने सरकार से समर्थन वापस लिया और जम्मू-कश्मीर में सरकार गिर गई। तीन साल तक राजनीतिक दोस्त रही ये पार्टियां इस बार राजनीतिक दुश्मन बन चुनाव मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें : रिहा होने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे MP Rashid, इस तरह किया सजदा (PICS)
विधानसभा चुनाव 2024 में अब विधानसभा की सीटें 90 हो चुकी हैं जबकि 2014 में हुए चुनाव में विधानसभा की सीटें 87 थीं। ऐसे में 46 सीटें जीतकर सरकार बनाने के लिए इस बार मुकाबला कड़ा होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : J-K विधानसभा चुनावों से पहले कश्मीर को दहलाने की कोशिश नाकाम, LOC के पास हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद
2014 विधानसभा चुनाव परिणाम
राजनीतिक दल सीट वोट फीसद
पी.डी.पी. 28 22. 67
भाजपा 25 22. 98
नैशनल कांफ्रैंस 15 20. 77
कांग्रेस 12 18. 01
पीपुल्स कांफ्रैंस 02 1. 93
सी.पी.आई. 01 0. 50