Jammu: महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, सरसों तेल व दालों के दामों में भारी उछाल

Monday, Jun 10, 2024-06:13 PM (IST)

अखनूर : जहां बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान हैं, वहीं सरसों तेल व दालों के दाम में भारी उछाल आया है। लोगों के रसोईघर का बजट बिगड़ जाने से लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। बढ़ रही महंगाई के कारण लोग सरकार की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। अचानक सरसों के तेल और दालों की दाम में बढ़ौतरी हो जाने के साथ ही सामान खरीदने वाले लोग दुकानदारों के साथ भी उलझ रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः  गुरेज घाटी में Traffic Police का विशेष अभियान, पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर किए ये इंतजाम

किरियाना की दुकान करने वाले रमेश कुमार ने बताया कि गत माह पहले सरसों का तेल 110 रुपए लीटर था, जो अब बढ़ कर 140 रुपए लीटर हो गया है व दाल चने की 70 रुपये से बढ़कर 90 रुपए व राजमा 130 से बढ़कर 180 रुपए किलो, उड़द की दाल 100 से बढ़कर 120 रुपये। प्याज 25 से 35, आलू 20 से 30 रुपए किलो हो गए हैं। बढ़ती महंगाई के बारे में अपनी तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गृहिणी राजरानी ने कहा कि सरकार को बढ़ती हुई महंगाई पर अंकुश लगाना चाहिए और कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई से माध्यम वर्ग के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि रसोईघर में इस्तेमाल करने वाला सामान पहले जो 6 हजार रुपए में आता था अब वहीं सामान 8 हजार रुपए में लाना पड़ रहा है। दुकानदार तरसेम लाल ने बताया कि दिन ब दिन खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ौतरी होने के साथ ही सामान लेने के लिए आने वाले ग्राहक भी नाराज हो जाते हैं क्योंकि कुछ ग्राहकों को बहम रहता है कि दुकानदार हमसे अधिक पैसे वसूल रहा है और कई बार ग्राहकों से कहासुनी की नौबत आ जाती है । लोगों ने सरकार से मांग की है कि कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के साथ महंगाई पर लगाम लगाई जाए।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News