Jammu बना नशाखोरी व देह व्यापार अड्डा, प्रसिद्ध जगह का होता है धड़ल्ले से इस्तेमाल

Friday, Feb 21, 2025-01:39 PM (IST)

जम्मू  : जम्मू शहर के अति व्यस्त ज्यूल चौक के करीब स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करोड़ों की रा​शि खर्च कर बनाए गए बांस के हट प्रशासनिक लापरवाही के कारण असामाजिक गतिवि​धियों का अड्डा बन गए हैं। असामाजिक तत्व नशाखोरी से लेकर देह व्यापार व अन्य गैर कानूनी गतिवि​धियों के लिए इन बांस के हट का प्रयोग कर रहे हैं। इस वजह से आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जम्मू शहर के सौंदर्यकरण को बढ़ाने व आसपास के वैंडरों को लाभांवित करने के लिए बांस के हट परियोजना के तहत 10 हट का निर्माण किया गया था। इसके पीछे कारण बताया गया था कि ज्यूल चौक का यह क्षेत्र जम्मू शहर का सबसे व्यस्त इलाका होने के अलावा यहां पर श्री अमरनाथ यात्रा के समय श्रद्धालु भी काफी संख्या में पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ेंः  Mata Vaishno Devi जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, यात्रा में नहीं होगी परेशानी, पढ़ें...

इस क्षेत्र के साथ ही बस स्टैंड भी है यहां पर 24 घंटे लोगों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में लोग बांस हट का आनंद लेने के अलावा इनके आबंटन के बाद यहां पर बिक्री होने वाले व्यंजनों का आनंद भी उठा सकेंगे।

इसे प्रशासनिक लापरवाही कहें या कुछ और कि गत वर्ष बांस के हट तो तैयार हो गए लेकिन इनका आबंटन नहीं किया गया। इस वजह से असामाजिक तत्वों ने इन हटों के ​खिड़की व दरवाजे तोड़कर इन्हें नशाखोरी के अलावा देह व्यापार व शौचालय के रूप में प्रयोग करना शुरू कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News